positive thinking in hindi (पॉजिटिवथिंकिंग इन हिंदी)

हेलो फ्रेंड्स आज हम इस आर्टिकल में positive thinking in hindi (पॉजिटिव थिंकिंग इन हिंदी) के बारे में जानेंगे,जो हमारे सोच को इतना अच्छा और इतना स्मूथ कर देगा, जिससे हम कुछ भी बुरा नहीं सोच सकते, और सब कुछ अच्छा ही सोचेंगे, हमारे बुरे से बुरे वक्त में भी अगर हम अच्छा से अच्छा सोचते हैं, तो हमारे साथ सब कुछ अच्छा ही होता है, अच्छी सोच ही इंसान के कर्मों को अच्छा बनाता है, यदि आप अच्छी सोच रखेंगे, तो आपके सभी काम अच्छे से पूरे होते जाएंगे, और फिर आपके ऊपर कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों ना जाए, आप सभी मुसीबतों को अच्छे सोच के माध्यम से पार कर पाएंगे, आज हम positive thinking in hindi, के बारे में जानेंगे ,जो कुछ इस प्रकार है |

positive thinking in hindi (पॉजिटिव थिंकिंग इन हिंदी)

(1) जीतने का मज़ा तब आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो…

(2) वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त देकर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा…

(3) पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च न करो,
कि पैसा खर्च करने के लिए जिंदगी में वक़्त ही न मिले।

positive thinking in hindi (पॉजिटिव थिंकिंग इन हिंदी)

(4) जिंदगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हों हर पल,
फिर भी हंसते रहना,
क्योंकि ये जिंदगी जैसी भी ह|

(5) खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न किसी फक़ीर से पूछो,
बस कुछ देर आंखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो।

(6) ख़ुशी के लिए काम करोगे, तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

(7) जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका,
उस ऊपर वाले के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो।

(8) जब भी ज़िंदगी आपको पटक दे या पीछे ढकेल दे,
तो समझ जाना एक बड़ी छलांग लगाने का समय आ गया है।

(9) निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है।

(10) सब कुछ काॅपी हो सकता है,
लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं।

(11) अपनी सोच को काबू में रखिए,
क्योंकि आपकी सोच ही असलियत का रूप लेगी।
बस एक ही बार मिलती है।

(12) जब कोई ‘हाथ’ और ‘साथ’ दोनो छोड़ देता है,
तब कुदरत कोई ना कोई उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है।

positive thinking in hindi (पॉजिटिव थिंकिंग इन हिंदी)

(13) मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है, वैसा बन जाता है।

(14) सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती।

(15) अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।

(16) पैरों में आई मोच और छोटी सोच इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती है।

(17) पैसा हैसियत बदल सकता है, औक़ात नहीं।

(18) बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सिखा कर जाता है।

positive thinking in hindi (पॉजिटिव थिंकिंग इन हिंदी)

(19) तुझसे कोई शिकायत नहीं है,
ऐ जिंदगी, जो भी दिया वही बहुत है।

(20) हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे में जाना होता है,
मगर उससे पहले एक दिन आसमान छूकर दिखाना होता है।

(21) यदि जीवन में कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को नहीं भूलना चाहिए,
क्योंकि जहां काम सुई का होता है वहां तलवार काम नहीं आती है।

(22) दीपक कभी नहीं बोलता बल्कि उसका प्रकाश उसका परिचय देता है,
वैसे ही आप खुद के बारे में कुछ भी न बोलें, अच्छे कार्य करते रहें,
वही आपका परिचय देंगे।

(23) यदि आपको लोग सिर्फ ज़रूरत पड़ने पर ही याद करते हैं,
तो इसका अफ़सोस नहीं करना चाहिए,
बल्कि गर्व महसूस करना चाहिए,
क्योंकि एक छोटी मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब चारों ओर अंधेरा हो।

(24) यदि आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाना चाहते हो,
तो हाई कैरेक्टर वाले लोगों के साथ रहो,
और सकारात्मक विचारों की किताबें पढ़ो।

(25) मैं खुद की तुलना केवल अपने उच्चतम स्वः से करता हूं।

(26) मैं सबमें फिट होने की कोशिश नहीं कर रहा हूं,
क्योंकि मैं अलग दिखने के लिए पैदा हुआ हूं।

Leave a Comment